प्रोटेक्ट योर मॉम मुहिम का हिस्सा बनेगा पाढर हास्पीटल कैंसर सरर्वाइवर डे पर कल होगी सरवाईवर मीट, करेंगे फाईटर्स का सम्मान

RAKESH SONI

प्रोटेक्ट योर मॉम मुहिम का हिस्सा बनेगा पाढर हास्पीटल

कैंसर सरर्वाइवर डे पर कल होगी सरवाईवर मीट, करेंगे फाईटर्स का सम्मान

मरीजों और उनके परिजनों का आत्मविश्वास बढ़ाने अच्छी पहल

बैतूल। देश भर में कैंसर पीडि़त मरीजों के उपचार के लिए मशहूर पाढर अस्पताल में 4 जून को कैंसर सरवाईवर डे मनाया जा रहा है। यह पहल हेयर फॉर होप इंडिया द्वारा बे्रस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए चलाई जा रही प्रोटेक्ट योर मॉम मुहिम के अंतर्गत बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन में की जा रही है। पाढर हास्पीटल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कैंसर फाईटर हेमंत चन्द्र बबलु दुबे एवं श्रीमती मीना बोथरा अपने अनुभव सुनाकर कैंसर पीडि़तों एवं उनके परिजनों का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में पाढर हास्पीटल के संचालक डॉ राजीव चौधरी, प्रबंधक विकास सोनवाने, डॉ मृदुल मनोज कैंसर सर्जन, समाजसेवी मनीष दीक्षित, धीरज बोथरा, रमेश भाटिया, डॉ विनय सिंह चौहान एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे सहित पदाधिकारी एवं सदस्य ईश्वर सोनी, प्रदीप निर्मले, कल्पना तरुडक़र, प्रचिति कमाविसदार, चेताली गौर प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे।

कैंसर फाईटर का करेंगे सम्मान

कैंसर पीडि़तों एवं उनके परिजनों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहली बार इस तरह का कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम ने बताया कि इस कार्यक्रम की झलकियां हेयर फॉर होप इंडिया एवं प्रोटेक्ट योर मॉम एशिया पेज पर अपलोड की जाएगी। इन दोनों ही पेजों पर कई देशों के कैंसर पीडि़त, सरवाईवर, हेयर डोनर जुड़े हुए है। सरवाईवर डे पर देश के केरल, जोधपुर, त्रिचुर, बैंगलोर, दिल्ली, मुम्बई एवं मध्यप्रदेश से पाढर हास्पीटल बैतूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कैंसर फाईटर बबलु हेमंतचन्द्र दुबे एवं मीना बोथरा का सम्मान भी किया जाएगा। दोनों कैंसर फाईटर्स जहां मरीजों को अपने अनुभव सुनाकर कैंसर की जंग लडऩे के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाएंगे वहीं डॉ राजीव चौधरी एवं कैंसर सर्जन डॉ मृदुल मनोज द्वारा कैंसर से बचाव एवं एहतियात पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

66-65 वर्ष में मीरा और संगीता करेगी कैंसर पीडि़तों के लिए केशदान

कैंसर के उपचार के दौरान कीमोथेरेपी की वजह से मरीजों के बाल झड़ जाते है। ऐसे मरीजों की हौसलाअफजाई के लिए बैतूल जिले में अब हेयर डोनेशन में भी बालिकाएं, महिलाएं एवं पुरुष अग्रणी रहे है। 4 जून को कैंसर सरवाईवर डे पर जिले की दो प्रसिद्ध एवं अग्रणी समाजसेवी महिलाओं का जज्बा 66 और 65 वर्ष की उम्र में देखने मिलेगा। सरवाईवर मीट के दौरान 66 वर्षीय समाजसेवी मीरा अंथोनी एवं 65 वर्षीय संगीता अवस्थी 12 इंच हेयर डोनेशन करेगी। संस्था की सदस्य एवं ब्यूटीशियन कल्पना तरुडक़र एवं पाढर निवासी ब्यूटीशिन अनुपमा शर्मा द्वारा दोनों ही हेयर डोनर के 12 इंच बाल काटे जाएंगे। 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!