उड़ीसा से आई लाडो का धूमधाम से प्रथम ग्रह प्रवेश
( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश )
बैतूल। लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा लगातार बेटियों के सम्मान में घर घर बेटियों की नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटियों का प्रथम ग्रह प्रवेश धूमधाम से कराते है आज उड़ीसा संबलपुर से आई लाडो बिटिया का प्रथम ग्रह प्रवेश धूमधाम से कराया गया और बेटी के नाम की नेम्पलेट का अनावरण भी किया गया अब यह घर आना आएगा के नाम से जाना जाएगा,गौर तलब है कि बैतूल निवासी उमेश यादव जो कि उड़ीसा संबलपुर में जॉब करते हैं आज वह अपने घर बैतूल लाडो बेटी को लेकर आए जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम में ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर बेटी की माता नेहा यादव ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना की और इस मौके पर परिजन दादा शिव प्रसाद यादव, दादी विमला यादव, बड़े पापा उत्तम यादव, बड़ी मम्मी ज्योति यादव बुआ मालती यादव, कंचन यादव एवं अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे!