अव्यवस्था का अंबार  देख जज हुए नाराज  पंचायत सचिव को लगाई फटकार

RAKESH SONI

अव्यवस्था का अंबार  देख जज हुए नाराज 

पंचायत सचिव को लगाई फटकार

आमला। कनोजिया ग्राम पंचायत के ग्राम खानापुर में मजिस्ट्रेट राकेश सनोडिया आंगनवाड़ी की बिगड़ी व्यवस्था देखकर नाराज हुए और सचिव को फटकार लगाई ग्राम की आंगनवाड़ी में न पानी की व्यवस्था थी तेज गर्मी में पँखा तक नही 

शौचालय की व्यवस्था खोला तो उसमें बच्चों के झूले घिसड पट्टी कबाड़ में रखी थी ।खानापुर की आंगनवाड़ी केंद्र में 45 बच्चों बच्चे आते है और वर्तमान में लगभग 15 से 20 बच्चे रोजाना आ रहे है । ग्राम खानापुर में मजिस्ट्रेट राकेश सनोडिया अधिवक्ताओ के साथ स्वयं आंगनवाड़ी भवन पहुचे और व्यवस्थाओ का जायजा लिया जिसमे भवन में पँखा नही था खुले बिजली तार लटक रहे थे रेग्युलेटर भी खुला हुआ था ।पेयजल के नलों में पानी नही था शौचालयों में ताला लटका हुआ था।जब ताला खुलवाया तब आंगनवाड़ी सहायिका लंका गंगारे कार्यकर्ता मोना चौहान ने बताया की सेफ्टिटेंक का कनेक्शन ही नहीं है मजिस्ट्रेट सनोडिया द्वारा जब शौचालय खुलवाया गया तो उसमें बच्चों की खेलने की 9 से 10 फिट लम्बी घिसड पट्टी रखी हुई थी ।भवन परिसर में ट्यूबवेल में भी मोटर ही नही कनेक्शन भी नही थी।जनपद सीईओ को कॉल कर मौके पर पंचायत सचिव गणपति अलोने को बुलाकर पूछने पर उसने बताया की पंखा सुधरने गया है और अन्य व्यवस्था बनाने सरपंच से चर्चा कर स्टीमेट बनवाकर सुधार करवाएंगे । न्यायाधीश ने तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उलेखनीय होगा ग्राम खानापुर में 31 मई बुधवार न्यायाधीश राकेश सनोडिया द्वारा विश्व तंबाखू दिवस पर विधिक तंबाखू के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले नुकसान के सम्बंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई शिविर में अधिकवक्ता आर के देशमुख,सचिन जैन, हरिराम चौधरी, के एन चौकीकर ने भी घरेलु हिंसा मोटर व्हीकल एक्ट व नागरिको के अधिकारों के सम्बंध में बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ ने आंगनबाड़ी में होने वाली अव्यवस्था के सम्बंध में शिकायत की आंगनवाड़ी सहायिका ने बताया इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया किंतु कोई हल नही निकला ।शिविर में उपस्थित अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने जनपद कार्यालय सीईओ दानिश खान व सरपंच पति शिवपाल गंगारे ,महिला बाल विकास अधिकारियों को जानकारी दी ।जनपद सीईओ दानिश खान ने बताया दोपहर 2 बजे काल आया था खानापुर आंगनवाड़ी में अव्यवस्था देख मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जाहिर की सचिव को मौके पर भेजा गया वही व्यवस्था हेतु महिला बाल विकास के सीडीपीओ को बोला गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!