विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू विषय पर आधारित पुस्तक भेंट
उप। तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ३१ मई 2023 को बुंदेलखंड पब्लिकेशन हॉउस द्वारा बाँदा रोटी बैंक के अध्यक्ष श्री रिजवान अली को पब्लिकेशन के संस्थापक अब्दुल रहमान द्वारा टोबैको:- एन इनविटेशन टू डेथ नामक पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
इस पुस्तक में तम्बाकू खाने के दुष्परिणाम आदि का उल्लेख किया गया है जिसको डॉ. दिव्यांशु पाण्डेय “बिट्टू” व कुमारी स्मृति सुमन जी ने संकलित किया जिसकी एक प्रति इस पुस्तक के संकलनकर्ता डॉ. दिव्यांशु पाण्डेय “बिट्टू” जी को भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
आशा है इस पुस्तक को आप सभी पढ़कर समाज में एक बदलाव लाकर सभी को जागरूक किया जा सकता है।
Advertisements
Advertisements