गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में गायत्री जयंती का पर्व पंच कुण्‍डीय यज्ञ में आहुतियां डालकर मनाया गया l

RAKESH SONI

 गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में गायत्री जयंती का पर्व पंच कुण्‍डीय यज्ञ में आहुतियां डालकर मनाया गया l

आमला। पुसंवन संस्‍कार द्वारा गर्भ में ही पल रहें भविष्‍य कों संस्‍कारित करना सभी के लिए अनिवार्य – धीरेन्‍द्र प्रसाद सराटकर टोलीनायक गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में गायत्री जयंती का पर्व पंच कुण्‍डीय यज्ञ में आहुतियां डालकर मनाया गया इस अवसर पर छिंदवाड़ा से यज्ञाचार्य पं पुरूषोत्‍तम साहू परिव्राजक गायत्री शक्तिपीठ मधुबन कालोनी छिंदवाड़ा एवं टोलीनायक धीरेन्‍द्र प्रसाद सराटकर पुणें द्वारा कर्मकाण्‍ड सम्‍पन्‍न करवाया गया जिसमें दो बहनो का पुसंवन संस्‍कार तीन दीक्षा संस्‍कार एव संगीत की प्रस्‍तुती भरत धोटे तबलावादक रोशन गव्‍हाड़े आर्गन सन्‍मुख धामोड़े एवं गायत्री प्रज्ञापीठ में संगीत सीख रहें बच्‍चों द्वारा ही हारमोनियम आदि वाद्य यंत्रों के वादन के साथ गायन करकें यज्ञीय वातावरण के साथ संगीतमय माहौल बना दिया । 

गायत्री परिवार ट्रस्‍ट आमला के मुख्‍य ट्रस्‍टी वैध ठाकुर दास पंवार ने बताया कि गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में लगभग एक सैकड़ा परिजनों ने 12 घंटें तक गायत्री मंत्र का अखण्‍ड जप करकें आज इस यज्ञ में पुर्णाहुती समर्पित कर उज्‍जवल भविष्‍य की मंगलकामना और उत्‍तम स्‍वास्‍थ हेतु महामृत्‍युंजय मंत्र की आहुतियां पंच कुण्‍डीय गायत्री महायज्ञ में डाली। 

गायत्री प्रज्ञापीठ के बी पी धामोंडें ने बताया कि गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में द्वारा विश्‍व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 सें पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षगंगा अभियान की समिक्षा बैठक कर पुन: इस अभियान को विकासखण्‍ड में चलाया जायेंगा। 

इस अवसर पर पूर्व मुख्‍य ट्रस्‍टी देवकरण टिकारियां केशोराव दवंडे राजेश मालवी आदि परिजन मौजूद रहें। 

वहीं भोजनालय एवं भोजन प्रसादी निर्माण एवं वितरण ऋषभ पंवार प्रदीप दवंडे पवन हारोड़े सुरेन्‍द्र कापसे एवं महिला मंडल आदि गायत्री परिजनों के सहयोंग से सम्‍पन्‍न हुआ जिसमें पत्रकार जितेन्‍द् शर्मा पंकज अग्रवाल दुर्गाप्रसाद जौंजारें व पत्रकार संघ के अध्‍यक्ष नितिन देशमुख साथी पत्रकारों के साथ उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!