सारणी में पाइप लाइन की चोरियों रुकने का नाम ही नहीं ले रही, जनता में है भारी आक्रोश
सतपुड़ा व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन।
सारणी। सारनी नगर में विद्युत कर्मियों की कॉलोनी एवं शॉपिंग सेंटर में व्यापारियों की सुविधा के लिए मंडल द्वारा जल प्रदाय किया जाता है मगर पिछले कुछ समय से जल प्रदाय करने की पाइप लाइन चोरों के निशाने पर है
सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने बताया की भीषण गर्मी के दिनों में जहां जल की एक एक बूंद आवश्यक होती है वहीं दूसरी ओर सारणी में चोरों द्वारा पाइप लाइन काट ली जाती है इसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है जिसके कारण व्यापारियों एवं नगर वासियों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है
व्यापारी संघ के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिरुपति एरोलु, हरीश पाल, राकेश टोरिया, वैभव सोनी ने बताया कि व्यापारियों द्वारा भी पाइपलाइन चोरी होने के बाद पाइपलाइन लगाई जाती है मगर चोरों द्वारा उन्हें फिर से चोरी कर लिया जाता है
ऐसी ही घटना कल वार्ड क्रमांक 12 में स्थित पानी की टंकी के समीप हुई
चोर पाइप लाइन के साथ विद्युत मंडल के खाली पड़े आवासों के खिड़की दरवाजे को भी बहुत निशाना बनाते हैं
उन्होंने कहा कि मंडल की संपत्ति की चोरी पर अंकुश लगना चाहिए और इसके लिए मंडल के बड़े अधिकारी, मंडल के सुरक्षाकर्मी, के साथ मंडल में कार्यरत एक्स आर्मी मैन को मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए
ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश मालवीय, संजय सेन, नौसे खान ,रमेश ठाकरे सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे