विधायक कल करेंगे कायाकल्प अभियान के तहत बीटी सड़क का भूमिपूजन एवं विद्युतीकरण का लोकार्पण
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्रांतर्गत कायाकल्प अभियान के तहत मुख्य मार्गों का मजबूतीकरण एवं बीटी सड़क कार्य का भूमिपूजन बुधवार 31 मई 2023 को शाम 4 बजे आमला, सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार पार्षदगणों की मौजूदगी में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4 बजे से जैरी चौक ग्राउंड शोभापुर कॉलोनी में होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि वार्ड 29 में बाह्य विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण भी विधायक एवं अतिथियों के हस्ते शाम 5 बजे राजपूत भवन वार्ड 29 में किया जाएगा। इसी तरह वार्ड 18 मेंबाह्य विद्युतीकरण का लोकार्पण मस्जिद चौक के पास एवं वार्ड 14 में बाह्य विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण गुरुद्वारा चौक पाथाखेड़ा में शाम 6 बजे किया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।