अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के मीडिया प्रभारी ने अपना जन्म दिवस पौधारोपण कर मनाया
आमला। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के मिडिया प्रभारी एवं ग्राम रक्षा समिति के संयोजक संदीप यदुवंशी के जन्मदिन के अवसर पर अलग – अलग संगठन के साथ किया वृक्ष रोपण मां रेणुका पर्यावरण समिति बोरी खुर्द के द्वारा एवं ग्राम पंचायत बारछी में उपसरपंच पंच के साथ एवं रक्षा समिति के व्दारा ब्ल्यू गेंग के व्दारा पौधारोपण किया गया जिसमें छावल सरपंच श्री राजू कापसे जी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री अरविंद माथनकर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के लखन यादव, छोटेलाल बामने जिला पंचायत सदस्य हरि यादव जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव प्रदेश प्रभारी संदीप यदुवंशी अमुना यादव कुटखेड़ी बारछी पंचायत के उपसरपंच संजय खातरकर पंच गणेश झरबड़े पंच निलेश नागले शेषराव नागले ब्ल्यू गेंग की अध्यक्ष रोशनी वागद्रे ममता नागले रेखा नागले देवकी वागद्रे बिंदु झरबड़े प्रवीण झरबड़े नामदेव वागद्रे सुरेन्द्र यादव व अन्य साथी गण मौजूद थे