कैंसर मरीजों के लिए आमला की बेटियों ने किए 12 इंच केश दान

RAKESH SONI

कैंसर मरीजों के लिए आमला की बेटियों ने किए 12 इंच केश दान

डोनेशन के बाद रो पड़ी मासूम अदिति, कोविड काल को याद कर नगर पालिका अध्यक्ष हुए भावुक। 

बैतूल। जिले के आमला सिविल हास्पीटल में 22 मई को कैंसर जागरुकता कार्यक्रम हेयर फॉर होप इंडिया का आयोजन बैतूल सांस्कृतिक सेवा सामिति द्वारा समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं संयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम में आमला की दो बेटियों ने कैंसर मरीजों के लिए अपने 12 इंच हेयर डोनेट किए। यह दूसरा मौका था जब आमला से कैंसर मरीजों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की पहल हुई। इसके पहले बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में आमला निवासी कविता सूर्यवंशी ने अपनी बेटी ताप्ती के साथ हेयर डोनेशन किया था।

वहीं 22 मई को 12 वर्षीय अदिति ठाकुर एवं उनकी मासी शीतल ठाकुर द्वारा हेयर डोनेशन किया। कार्यक्रम के दौरान जब अदिति से पूछा गया कि उन्हें हेयर डोनेशन कर कैसा लग रहा है तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। दरअसल इस दौरान आयोजन समिति एवं मंचासीन अतिथियों ने कैंसर मरीजों की तकलीफों के बारे में चर्चा की तो यह मासूम बालिका उनकी तकलीफों के बारे में सोचकर ही भावुक हो गई। वहीं दूसरी ओर अपने उद्दबोधन के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे कोराना काल की विषम परिस्थितियों को याद कर भावुक हो उठे। कैंसर मरीजों एवं लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक करने चलाए जा रहे अभियान के लिए श्री गाडरे से समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम की सराहना की। हेयर डोनर शीतल ठाकुर का कहना है कि उसे अपने गर्व हो रहा है कि उनके बाल अब किसी मरीज के चेहरें की मुस्कुराहट की वजह बनेंगे।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कैंसर जागरुकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद आमला के अध्यक्ष नितिन गाडरे, हेमंत पांडे सब इंस्पेक्टर आमला थाना, डॉ मुकेश वागद्रे सिविल हॉस्पिटल आमला, अनिल पटेल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला, अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक म प्र जनअभियान परिषद आमला, मनोज वाधवा समाजसेवी प्रमुख श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति आमला, ओमवती विश्वकर्मा पार्षद, बी के सूर्यवंशी रेल्वे अधिकारी, राजीव मदान, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति सचिव भारत पदम, रीना ठाकुर सहित तरुण मानधाता,पत्रकार दिलीप चौकीकर,विनोद परदेशी,नितेश साहू नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला,अकरम खान प्रमोद हारोडे,विनोद बनखेड़े,कविता सूर्यवंशी,ताप्ती सूर्यवंशी,वर्षा अड़लक,श्रेया विश्वकर्मा, सीमा विश्वकर्मा,ब्यूटीशियन अनिता विश्वकर्मा, पूर्णिमा वाघमारे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

एक कैंसर सरवाईवर ने शुरु किया था हेयर फॉर होप इंडिया कैम्पेन

कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने जिले में बीते कुछ वर्षों से हेयर फॉर होप इंडिया के साथ बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति जुटी हुई है। हेयर फॉर होप इंडिया के तहत बीमारी की वजह से अपने बाल खो देने वाली महिलाओं के लिए 12 इंच हेयर डोनेशन कराया जाता है। हेयर डोनेशन के संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती पदम ने बताया कि हेयर फॉर होप इंडिया कैम्पेन से दुनियां के बहुत से देश जुड़े है। इस कैम्पेन की शुरुआत कोच्चि निवासी प्रेमी मैथ्यू द्वारा प्रारंभ किया गया था। वह स्वयं कैंसर फाइटर रही है, बीमारी के दौरान प्रेमी के बाल, आइब्रो एवं पलके झड़ गई थी। ठीक होने के बाद उन्होंने कैंसर मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ाने 12 इंच हेयर डोनेशन की मुहिम शुरु की। डोनेट हेयर से कैंसर मरीजों के लिए विग बनाकर उन्हें नि:शुल्क दी जाती है। जिले में भी 4 फरवरी 2022 को कैंसर डे के अवसर पर 110 महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा हेयर डोनेशन की जानकारी उनके द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मनोज वाधवा ने गौ सेवा से संबंधित जानकारी दी, एसआई हेमंत पाण्डे, अरविंद माथनकर ने भी प्रेरक कार्य की सराहना की। 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!