अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट आमला के तत्वाधान में चिकित्सा शिविर आज से।
आमला। आज सोमवार 22 मई से रविवार 28 मई 2023 तक शिविर चलेगा। और यह शिविर गायत्री मंदिर आमला मैं 7 दिन तक के रहेगा। जिसमें एक्यूप्रेशर ,सुजोक ,वाइब्रेशन चिकित्सा शिविर इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कमर दर्द,घुटना दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, माइग्रेन, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, बवासीर, आदि अनेको बीमारियों का बिना किसी दवाई के प्राकृतिक चिकित्सा *एक्युप्रेशर सुजोक पद्धति* द्वारा इलाज किया जाएगा ।
“शिविर में प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन आना पड़ेगा और रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 मात्र 7 दिन का एक ही बार लगेगा!”
Advertisements
Advertisements