बच्चे सीख रहे खेल की बारीकियां

RAKESH SONI

बच्चे सीख रहे खेल की बारीकियां

घोड़ाडोंगरी। म.प्र. शासन’ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनातर्गत ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन घोड़ाडोंगरी के सतपुडा खेल मैदान पर किया जा रहा है। खेल विभाग के युवा समन्यक श्री शैलेन्द्र शर्मा ने अवगत कराया कि उक्त शिविर में 40 से 50 बच्चे प्रतिदिन साय: काल 5:00 बजे से प्रशिक्षक विकास सोनी द्वारा फुटवाल और व्हालीबाल खेलो में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच श्री शर्मा ने अधिक से अधिक बच्चो को शिविर में शामिल करवाने की परिजनों से अपील की है। शिविर को सफल बनाने में श्री नेपाल सिंह चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी एवं युवा साथी हेमंत साहू का विशेषक सहयोग मिल रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!