न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।
आमला। व्यवहार न्यायालय आमला में अधिवक्ता संघ आमला की ओर से मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कियागया था आमला न्यायालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर अशोक नरवरे आमला के दंत चिकित्सक डॉ शिशिर गुगनानी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे लगभग 100 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण
किया गया डॉ नरवरे ने ब्लड प्रेशर एवं शुगर से बचाव के उपाय अधिवक्ताओं एवं स्टाफ को बताएं डॉ गुगनानी ने दंत चिकित्सा के संबंध में व्याख्यान दिया उन्होंने तंबाकू और पान गुटखा खाने से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के पद पर विभा आर्य का चयन होने पर अधिवक्ता संघ आमला की ओर से उनका अभिनंदन किया गया न्यायाधीश अतुल राज भलावी ने अधिवक्ताओं एवं चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन व्यक्ति की कार्य क्षमता बढ़ाता है प्रत्येक व्यक्ति मानसिक तनाव से पीड़ित है ऐसी स्थिति में स्वस्थ रहने के लिए वर्ष में एक बार संपूर्ण शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए उन्होंने विभाआर्य को न्यायाधीश बनने पर बधाइयां दी न्यायाधीश पद पर चयन होने पर विभा आर्य ने कहा यह मेरे माता पिता और पति एवं ससुराल पक्ष के सहयोग की वजह से न्यायाधीश बनना संभव हो सका है एस डी एम तृप्ति पटेरिया ने कहा कि लगभग 6 माह के अंदर आमला तहसील में अनुभाग कार्य करना चाहिए यह मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों एवं तहसील से संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री नागपुरे ने बताया कि विधायक योगेश पंडाग्रे के द्वारा ₹500000 की धनराशि पक्षकारों एवं वकीलों के बैठने के लिए आवंटित की गई है यदि जमीन सुलभता से मिल जाए तो शीघ्र अति शीघ्र पक्षकारों के बैठने के लिए सेड का निर्माण कार्य किया जाएगा वकील आरके देशमुख ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अधिवक्ताओं को काफी असुविधा होती है यदि सेड का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से यह वकीलों एवं पक्षकारों के लिए हितकारी होगा i इस अवसर पर वकील के एल सोलंकी सीएल सोलंकी दिनेश बेडरे दिनेश सोनी मोहम्मद शफी खान महेश सोनी कल्पेश माथनकर सारदा यादव किरण जयसवाल शिवपाल उबनारे मधुकर महाजन यशपाल सिंह ठाकुर सचिन जैन सहित बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वकील राजेंद्र उपाध्याय ने किया आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश साहू ने किया