ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

RAKESH SONI

ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

आमला।नगर के सिविल अस्पताल के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब होगा की 18 मई गुरुवार दोपहर साढे तीन बजे मार्केट से बैतूल की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच एफ 9042 की चपेट में राजेश पिता जयराम सिरसाम उम्र 34 वर्ष आने से उसकी मौत हो गई ।युवक जनपद चौराहे की ओर से अपने ग्राम जाने बस स्टेंड की ओर बस के लिए जा रहा था ।

टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया ट्रक खाद खाली करके बेतुल वापस जा रहा था तभी सिविल अस्पताल के पास युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई शव का पीएम करवाया जा रहा है ।वही ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है ।उल्लेखनीय होगा की सिविल अस्पताल के पास से बस स्टैंड की ओर व पुलिस थाने तक लोगो द्वारा अतिक्रमण कर पक्के कब्जे कर लिए गए है ।अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया पूर्व में भी इस मार्ग पर बसस्टेंड की ओर ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई थी ।सड़क मार्ग के दोनों ओर लोगो द्वारा अवैध कब्जे कर लिए गए और पार्किंग की जगह नही होने से वाहन सड़कों पर खड़े किए जाते जिससे सड़क में क्रासिंग व आवाजाही के लिए जगह कम होंने अक्सर दुर्घटनाए होती है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!