सरस्वती शिशु मंदिर सारणी मे श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आने पर प्राचार्य जी ने घर जाकर भैया एवं बहनों को दी बधाई शुभकामनाएं
सारणी। सरस्वती शिशु मंदिर सारणी के कक्षा आठवीं और पांचवी का परीक्षा परिणाम सारणी नगर में सर्वश्रेष्ठ रहा सर्वाधिक भैया बहिन उत्तररीण हुए व नगर में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाकर विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया
कक्षा अष्टम में भैया गौरव बडोई कक्षा प्रथम स्थान पर रहे, विवेक साहू द्वितीय, मुनीत कालभोर, तृतीय पर रहे, इसी प्रकार कक्षा पांचवी में भैया दिव्यांश राठौर कक्षा में प्रथम, बहन वैष्णवी नागले द्वितीय, एवं वर्षा बडोली तृतीय स्थान पर रहे, परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा भैया दिव्यांश ने 81% बनाकर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया
सभी द्यार्थियों को विद्यालय के प्रमाण पत्र शुभकामनाएं आचार्य परिवार प्राचार्य महोदय एवं समिति के श्री योगेंद्र ठाकुर अंबादास सुने नरेंद्र गुर्जर जितेंद्र वर्मा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प्राचार्य महोदय द्वारा बच्चों के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं संदेश एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए