फिल्म जाली एलएलबी दो अक्षय कुमार द्वारा अभिनित फिल्म के निर्माता ने डब्ल्यूसीएल कोल माइंस एवं सारणी क्षेत्र लोकेशन की रैकी की
महारानी वेव सीरीज के क्लाइमेक्स सीन के लिए देखी कोल माइंस एव एमपीजीसीएल सारनी की सुरभ वादिया
सारणी। सोनी लिव के ख्यात वेव सीरीज शो महारानी के सीजन तीन की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को निर्माता नरेन कुमार के साथ लगभग 12 लोग मुंबई से आए और लाइन प्रोड्यूसर श्रीजीत इंटरटेनमेंट के श्री जीत सिंह ,राजेंद्र सिंह भी साथ थे। नरेन कुमार ने पहले
डब्ल्यूसीएल मुख्य महाप्रबंधक सीजीएम सोमेंदु कुंडू, अमोल आठवाले से भेंट कर कोल माइंस के बारे में विस्तृत चर्चा की। उसके बाद पूरी टीम तवा माइंस 2 और सारनी सतपुड़ा डेम, दमुआ रोड, बाबा मठारदेव मंदीर अन्य जगह भी गए और लोकेशन की रेकी की। गौरतलब है कि नरेन कुमार इसके पहले अरशद वारसी अभिनीत जॉली
एलएलबी,अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी2, रिचा चड्डा अभिनीत मैडम चीफ मिनिस्टर जैसी हिट फिल्मों के साथ नेशनल अवार्ड विनिंग मराठी फिल्म चुंबक बना चुके है। साथ ही हुमा कुरेशी के साथ अमित सयाल और सोहम शाह जैसे बड़ी स्टार कास्ट के साथ महारानी वेव सीरीज भी बनाई ।बिहार के पॉलिटिकल ड्रामा पर बनी महारानी वेव सीरीज के लिए लगातार दो सीजन में हुमा कुरेशी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है। लोकल क्वाडिनेटर रंजीत सिंह ने बताया कि अब सीजन तीन के लिए टीम महारानी मध्य प्रदेश में लोकेशन की रेकी के लिए आई है। भोपाल,नर्मदापुरम ,चंदेरी के बाद टीम ने सारनी कोल माइंस सतपुड़ा डैम, छठ घाट , फिल्टर प्लांट, दमुआरोड, तथा अन्य जगह देखी है कहानी के अनुरूप यदि लोकेशन फिट बैठती है तो महारानी तीन की शूटिंग सारणी में हो सकेगी। रंजीत सिंह ने बताया कि संभवत जुलाई अंत या अगस्त प्रथम सप्ताह में शूटिंग हो सकती है।