नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ की इकाई सचिव ने बुलाई बैठक
सारणी। नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ सारणी के इकाई सचिव निराकार सागर ने बताया कि, नगर पालिका परिषद सारणी के भारतीय मजदूर संघ से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर सारणी में भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह रविवार 10:00 बजे बैठक बुलाई गई है, बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष केके भावसार, जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा एवं इकाई अध्यक्ष ललित सोनी उपस्थित रहेंगे, इकाई महामंत्री निराकार सागर ने बताया कि, बैठक का मूल उद्देश्य कर्मचारी की स्थानीय समस्याओं को लेकर है, एवं सरकार से की गई, मुख्य मांगे जैसे 2007 के बाद के दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करवाना एवं विनियमित कर्मचारियों को नियमित करवाना, अन्य महत्वपूर्ण मांगों का निराकरण करवाना, क्योंकि नगर पालिका निकाय विभाग के कर्मचारियों ने, जानलेवा गंभीर बीमारी कोविड-19 के समय भीषण गर्मी में अपनी और अपने परिवार के जान को जोखिम में डालकर, जब सुबह क्षेत्र की जनता सोते रहती थी, तब गर्मी, बारिश, ठंड के दिन सुबह 6:00 बजे से साफ सफाई का काम, और 24 घंटे क्षेत्र के जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने में लगे रहते थे, उस समय कोरोनावायरस से मृत शरीर को उनके परिवार वाले हाथ लगाने को तैयार नहीं थे,इस गंभीर स्थिति में निकाय के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर, उस मृत शरीर को हाथ लगा कर, उसका अंतिम संस्कार करते थे,और वैक्सीनेशन लगाने में सहयोग एवं सरकार से जुड़े हुए कई योजनाओं का लाभ, जनता तक पहुंचाने का कार्य भी आदेश अनुसार नगरी निकाय के कर्मचारियों ने ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ किया है, उसके बावजूद भी महंगाई के दौर को देखते हुए, नगरी निकाय के दैनिक वेतन भोगी एवं विनियमित कर्मचारियों को न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाता है, जिसके कारण कर्मचारियों के बच्चे अच्छी शिक्षा, अच्छी नौकरी, अच्छा मकान, अच्छा इलाज लेने में असमर्थ रहते हैं, इसलिए नगरी निकाय के कर्मचारियों के साथ भेदभाव ना करते हुए, दैनिक वेतन भोगी एवं विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का महत्वपूर्ण फैसला सरकार को जल्द से जल्द लेना चाहिए, इन सभी महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करवाने के लिए और ज्ञापन, आंदोलन, हड़ताल की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक रखी गई है, कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की उपस्थिति अनिवार्य हैI