केंद्रीय विद्यालय आमला का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कक्षा दसवीं का 99.02 और बारहवीं का 94.44 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

RAKESH SONI

केंद्रीय विद्यालय आमला का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कक्षा दसवीं का 99.02 और बारहवीं का 94.44 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

आमला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज सीबीएसई बारहवीं और दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 2023 जारी हुआ जिसमे केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने से छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर छा गई विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 12वीं कक्षा में कुल 90 बच्चों में से 85बच्चों ने सफलता अर्जित की जिसमें कला संकाय की छात्रा सरगम चंद जिन्हें 500 में से 456 अंक प्राप्त किए और विद्यालय की टॉपर रही वाणिज्य संकाय में प्रार्थना ने 441 अंक और विज्ञान संकाय से महक भावसार 417 अंक प्राप्त करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है इसी तरह कक्षा दसवीं में कुल 102 छात्रों में से 101 उत्तीर्ण होकर कुल रिजल्ट 99.0 2 %रहा जिसमें वाणी 95.6%, कशिश रावत और अदिति गाडबे ने 94% अंक पाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया इन सभी टॉपर्स और सभी सफल छात्रों को प्राचार्य श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने बधाई देते हुए इनकी सफलता और परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है सभी छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय के बोर्ड उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की है।उल्लेखनीय है कि इस बार विद्यालय में विषय शिक्षक की कमी सहित अन्य विपरीत परिस्थितयो के बावजूद भी परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!