इंडिया कोच रिचपाल सिंह पहुंचे प्रशिक्षण स्थल बच्चों को दिए टिप्स

RAKESH SONI

इंडिया कोच रिचपाल सिंह पहुंचे प्रशिक्षण स्थल बच्चों को दिए टिप्स

नर्मदा पुरम। आर्चरी प्रशिक्षण शिविर में आज भारतीय तीरंदाजी कोच एवं चीफ टेक्निकल एडवाइजर मध्य प्रदेश श्री रिचपाल सिंह बच्चों से मिलने के लिए सरप्राइज विजिट के पर पहुंचे, बच्चों के उत्साह देखकर उनकी प्रशंसा की बच्चों को खेल के अच्छे टिप्स दिए

भविष्य में स्वयं उपस्थित होकर कोचिंग करने का आश्वासन भी दिया कोच को बच्चों को सिखाने वाले टिप्स दिए सभी बच्चों को मुख्य रूप से एक बात कही कि हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन और डाइट बहुत आवश्यक है क्योंकि जब हम मेहनत करते हैं तो हमें अच्छा और पौष्टिक भोजन खाना बहुत जरूरी होता है हमें अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए पौष्टिक भोजन खाना अत्यंत आवश्यक है प्रशिक्षण के समय गुंजन शर्मा प्रशिक्षक तीरंदाजी,अश्वनी मालवीय ,प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान ,अर्पण दुबे, मनीष कोलते छत्रपाल सिंह राष्ट्रीय कबड्डी कोच ,मीरा साहू, अंजलि मेहरा, सृष्टि सिंह, माया गावंडे, नंदनी सांगुले उपस्थित रहे उसके बाद प्रतिभा खोज 2023 के लिए नर्मदा पुरम के लिए रवाना हुए

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!