आईंएफसीए जन आर्दश स्पोर्ट क्लब सारनी ने राजेन्द्र क्रिकेट एकेडमी इटारसी 53 रनो से हराया
मैन आफ द मैच का पुरुस्कार आदित्य के 57 रन व 2 विकेट लेने पर मिला
सारणी।आईएफसीए जन आदर्श स्पोर्टस क्लब वर्सेस राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी इटारसी के बीच 40 40 ओवरों का मैत्री मैच खेला गया। पहले टॉस जीता आईएफसीए ने और बल्ले बाजी करने का फैसला किया। 40 ओवर में आईएफसीए ने 225 रन बनाए आदित्य विशकर्मा ने 57 रन, मीनल बड़े ने 53 रन काव्यांश भालेकर ने 26 रन बनाए।
आरसीसी इटारसी की तरफ से बॉलिंग में अंकुश 3 विकेट लिए राजवीर ने भी 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी इटारसी 25,1 बॉल में 172 रन बना कर आल आउट हो गई। आईएफसीए जन आर्दश स्पोटर्स क्लब ने ये मैच 53 रन से जीत लिया। मेन ऑफ द मैच आदित्य विश्वकर्मा को दिया गया आदित्य के 57 रन और 2 विकेट काव्यांश 2 विकेट निहार ने 2 विकेट लिए।
जन आदर्श स्पोर्ट क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह, संजीत चौधरी,मनीष मश्कि, गणेश महस्की, खुशीलाला पवार,विनोद बड़े, सुनील वर्मा,मोहित साहू, टीवीएस बागडोना के संचालक मिथिलेश रघुवंशी, आरसीसी इटारसी से चेतन राजपूत, अंपायर प्रदीप पंडाग्रे ,कोच मुकेश भालेकर उपस्थित थे।