दरगाह कमेटी सारनी ने करवाई साफ-सफाई।
सारनी। पांच मई को सारनी के सतपुड़ा जलाशय किनारे मौजूद जंगल में स्थित दरगाह पर उर्स का आयोजन दरगाह समिति के माध्यम से किया गया था। उर्स का आयोजन होने के बाद आयोजन स्थल पर और आसपास मौजूद जंगल में कचरा पड़े होने की शिकायत सारनी निवासी पर्यावरणविद् आदिल खान के माध्यम से मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी से की गई थीं। जिसके बाद दरगाह समिति के अध्यक्ष आशिक खान के संज्ञान में मामला पहुंचा जिस पर अगले दिन दरगाह समिति के माध्यम से मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त क्षेत्र कि सफाई करवाई गई।
इस मामले की जानकारी देते हुए आदिल ने बताया कि दरगाह समिति के माध्यम से साफ सफाई करवाई गई है और मुझे सूचना देकर मौका स्थल का निरीक्षण भी करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी से उन्होंने मांग की है कि आगे से धार्मिक या राजनीतिक आयोजन से पूर्व कचरा ना फैलाने को लेकर शपथ पत्र लिया जाना अनिवार्य किया जाएं जिससे शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा।