परिषद के विशेष सम्मेलन में हुआ निर्णय, कायाकल्प अभियान के तहत दो करोड़ में बदलेगी दस सड़कों की सूरत, नवीनीकरण होगा
नगर पालिका में हुआ परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन, बीटी सड़क मजबूतीकरण एवं बीटी सड़क रिसारफेसिंग कार्य होंगे।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में सोमवार 8 मई 2023 को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कायाकल्प अभियान के तहत 2.02 करोड़ रूपए से 10 सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई। सम्मेलन में कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण की दरों को मंजूरी देने का एकमात्र प्रस्ताव रखा गया। परिषद ने इसे मंजूरी देते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य कराने का निर्णय लिया।
नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कायाकल्प अभियान के तहत विभिन्न स्थलों पर बीटी सड़क मजबूतीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की दरों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में हुई। बैठक में खंडवा के ठेकेदार द्वारा न्यूनतम दर 3.13 प्रतिशत अधिक को मजूरी दी गई। विभिन्न सड़कें 2.02 करोड़ रूपए की लागत से बनाई जाएंगी। परिषद ने सड़कों के निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। परिषद के सम्मेलन में पार्षदगण छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा. मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता घोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोडे, शिवकली बबलू नरें, हरिता शांति पाल, इसरत बी, रूपलाल बेलवंशी, मनोज ठाकुर, प्रीती सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर, मो. जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेंद्र भारती. वंदना बबलू वामनकर, अनीता बेलवंशी, अजाबराव धोटे आकाश पंद्राम, संगीता, बेबी विझाड़े, कविता राजेश पटैया, रेखा मोहनलाल मायवाड़, मनोज कुमार, आनंद नागले (पिटिश), संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, सरिता मनोज वागद्रे, दशरथ सिंह जाट, उपयंत्री नितिन मीणा, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इन सड़कों का होगा बीटी सड़क मजबूतीकरण कार्य :-
– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रेमनगर होते हुए बस स्टैंड की सड़क।
-गुरूद्वारा चौक से होते हुए शा. मा. शाला के पास से संजीवनी क्लीनिक तक।
-इंटक ऑफिस के पास से एसबीआई होते हुए चेक पोस्ट ऑफिस तक की सड़क।
इन सड़कों का होगा बीटी सड़क रिसर्फेसिंग कार्य :-
-नपा क्षेत्रीय कार्यालय से फुटबाल ग्राउंड होते हुए राहुल नमकीन तक सड़क।
-बस स्टैंड से साप्ताहिक बाजार पाथाखेड़ा सड़क।
– साप्ताहिक बाजार शोभापुर से अंबेडकर प्रतिमा होते हुए संजीवनी क्लीनिक से कैलाश नगर चौक, रेलवे लाइन तक सड़क।
शोभापुर कॉलोनी बस स्टाप से सामुदायिक भवन होते हुए स्कूल बस स्टाप तक सड़क।
पाथाखेड़ा तिगड्ढा से सिविल ऑफिस तक सड़क।
इन अतिरिक्त स्थलों पर होगा सड़कों का सुधार कार्य:–
कन्छेदी सेठ की दुकान से बस्ती सिंह चक्की, मस्जिद चौक मेन रोड।
गुरुद्वारा चौक मुख्य मार्ग से सुभाष नगर एवं पटेल नगर होते हुए मस्जिद चौक तक सड़क।