सर्व कोशल विकास उत्सव का ग्राम पंचायत डांडीवाडा में मातृभुमि सेवा संगठन द्वारा आयोजित किया गयाl

RAKESH SONI

सर्व कोशल विकास उत्सव का ग्राम पंचायत डांडीवाडा में मातृभुमि सेवा संगठन द्वारा आयोजित किया गया। 

नर्मदा पुरम। सर्व कोशल विकास उत्सव का आयोजन ग्राम के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के उज्जवल स्वर्णिम विकास हेतु किया गया जिसमें निबंध लेखन, कलाकृति, कबड्डी प्रतियोगिता, दौड़,लंबी-कूद,ऊंची-कूद कबड्डी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सैकड़ों प्रतिभागी,कलाकार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, साथ ही 2021एवं 2022 में हाई ऐस्ट अंकों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संगठन की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ ही निबंध लेखन, कलाकृति, कबड्डी प्रतियोगिता,

दौड़,लंबी-कूद,ऊंची-कूद कबड्डी में प्रथम द्वितीय तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को युनिफार्म, बेग, घड़ी,काफी,डाकुमेंट फाइल, कंपास के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर सभी प्रतिभाशाली कलाकारों के उज्जवल स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया, साथीयों इस कार्यक्रम को करवाना सिर्फ मनोरंजन हमारा उद्देश्य नहीं है अपितु गांव के उन बच्चों का सम्मान किया गया जिसके वै हकदार हैं जिन्होने शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों द्वारा अपना, परिवार का एवं गांव का नाम रोशन किया साथ ही सर्व कोशल विकास उत्सव के माध्यम से हम उन सभी प्रतिभाशाली कलाकारों की कलाकृति, निपुणता को को उस स्थान पर पहुंचाने का काम किया जाएगा जिसके वे हकदार हैं शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार को बढ़ावा देते हुए सही प्लेटफार्म न मिलने के कारण साथ ही प्रशिक्षण के अभाव में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाशाली प्रतिभागी अपने हुनर,कलाओं का गला घोंटने पर विवश हे, मातृभुमि सेवा संगठन प्रतिभाशाली कलाकारों की कलाकृति, निपुणता को को उस स्थान पर पहुंचाने का काम किया जाएगा जिसके वे हकदार हैं साथ ही गांव के भ्रष्टतंत्र के खिलाफ हमारी टीम लडती रहेगी, सफल कार्यक्रम की हमारे मातृभुमि सेवा संगठन के सभी साथीयों को धन्यवाद।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!