24 विद्यार्थी निशुल्क जेईई एडवांस कोचिंग के लिए भोपाल भेजे गए
बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई निशुल्क कोचिंग व्यवस्था के फलस्वरूप जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत शालाओं से जेईई मेंस परीक्षा (2023) में चयनित 30 विद्यार्थियों की जेईई एडवांस परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग सह आवासीय व्यवस्था ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल में की गई है। जिसमें पालकों की सहमति के आधार विकास खंड शाहपुर-09, घोडाडोगरी -01, आठनेर-06. भैसदेही- 03, भीमपुर 01 कन्या शिक्षा परिसर बैतूल -04 कुल 24 विद्यार्थी जेईई एडवास की कोचिंग प्राप्त करने हेतु जिला/विकासखंड मुख्यालय से 5 मई को ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल से रवाना हुये ।
Advertisements
Advertisements