एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया प्रदेश का पहला 220 के व्ही 50 एमव्ही एआर क्षमता का बस रियेक्टर l
बैतूल। एमपी ट्रांसको ने अपने 220 के व्ही सबस्टेशन पांढुर्ना (छिंदवाड़ा) में नवाचार करते हुए प्रदेश का पहला 50 एमव्ही एआर क्षमता का बस रियेक्टर स्थापित कर ऊर्जीकृत करने में सफलता पायी है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए एम पी ट्रांसको के सभी सबंध कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि करीब 08 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से स्थापित इस रियेक्टर के ऊर्जीकृत होने से अंतर्राज्यीय विद्युत पारेषण सुगम हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश ने पहली बार 220 के व्ही वोल्टेज की बस पर 50 एम व्ही ए आर क्षमता का रियेक्टर ऊर्जीकृत किया है। इससे जहां ग्रिड अनुशासन का सुगमता से पालन हो सकेगा वहीं पाढुंर्ना और महाराष्ट्र के कलमेश्वर सबस्टेशन के मध्य में 220 के व्ही लाइन के द्वारा महाराष्ट्र से अंतर्राज्यीय विद्युत का आदान प्रदान नियंत्रित किया जा सकेगा। अधीक्षण अभियंता श्री संजीव श्रीवास्तव का रहा विशेष प्रयास
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपंनी को रियेक्टिव पावर फीड होने के कारण लगने वाली संभावित पेनाल्टी देने से बचाने और क्षेत्र में हाई वोल्टेज की समस्या का समाधान करने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपंनी के अधीक्षण अभियंता श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेश में पहली बार उपयोग हुए इस रियेक्टर की डिजाईन और तकनीकी पैरामीटर सहित निविदा प्रक्रिया तैयार करवाने में महत्वपूर्ण प्रयास किया जिसके कारण यह नवाचार संभव हो पाया। हाई वोल्टेज को भी किया जा सकेगा नियंत्रित, इस रियेक्टर के ऊर्जीकृत होने से पांढुर्ना से जुडे़ 132 के व्ही सबस्टेशन मुल्ताई एवं बोरगांव को भी फायदा होगा जहां कम लोड होने की दशा में हाई वोल्टेज के कारण समस्या आती थी। इस 50 एम व्ही ए आर बस रियेक्टर का निर्माण मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपंनी के लिए मेसर्स टी एण्ड आर ने किया है।