देवास नगर निगम ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी श्री पवार को सौंपी

RAKESH SONI

देवास नगर निगम ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी श्री पवार को सौंपी

देवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में युवा छात्र नेता,साहित्यकार-लेखक,श्री क्षत्रीय युवा मराठा मंडल के संस्थापक सदस्य और अनेक वर्षों से सामाजिक गतिविधियों में अग्रणीय रहने वाले देवास के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व.श्री गणपतराव पवार सा.के पोते श्री अमितराव जी पवार को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में श्रेष्ठ कार्य के लिए मनोनीत किया गया है। नगर पालिका निगम देवास द्वारा विगत दिनों एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल जी, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल जी,निगम कमिश्नर श्री विशाल सिंह चौहान जी,स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एवं पार्षद श्री धर्मेंद्र सिंह बैस जी,पार्षद

प्रतिनिधि श्री रूपेश वर्मा जी ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए श्री पवार का स्वागत कर जिम्मेदार सौपी।इस अवसर पर श्री पवार को अनेक लोगो ने बधाई दी।अमितराव पवार ने कहा कि,स्वच्छता संबंधी जागरूक गतिविधियों को तीव्रता प्रदान की जाएगी साथ ही साथ मेरे द्वारा निरंतर स्वच्छता के क्षेत्रों में जन जागरूकता के महत्वपूर्ण कार्य,विभिन्न जगहों पर,कॉलेज एवं स्कूल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किये जायेंगे।नवाचार अभिनव प्रयोगों से देवास निश्चित ही हिंदुस्तान के पटल पर स्वच्छता में बाजी मारेगा ।क्या प्रयास करना होंगे जिससे देवास शहर स्वच्छता में नम्बर वन बन सके,इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!