विहिप कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत की शीघ्र जाँच हो (सकल हिन्दू समाज ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा)

RAKESH SONI

विहिप कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत की शीघ्र जाँच हो

(सकल हिन्दू समाज ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा)

बैतूल। सकल हिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार रात्रि को जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार से विश्राम गृह बैतूल में भेंट कर ग्राम भडूस के तिलकधारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध विहिप के धर्मयात्रा प्रमुख सक्रिय कार्यकर्ता लोकेश तायवाडे की हत्या की शीघ्र उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्हें बताया गया कि जिस स्थिति में उनका शव पाया गया उससे यह प्रतीत होता है कि वें आत्महत्या कर ही नही सकते बल्कि यह योजनाबद्ध तरीके से की गई निर्मम हत्या है।जिसकी सघनता से जांच जरूरी है।हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता लोकेश तायवाडे ने पूर्व में 10 अप्रैल को भी कलेक्टर बैतूल को आवेदन देकर कुछ लोगों से अपनी जान को खतरा बताया था फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई।सकल हिन्दू समाज ने 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को भी शीघ्र जांच हेतु ज्ञापन दिया किंतु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।ज्ञापन में मांग की गई है कि संत तायवाड़े की मृत्यु की शीघ्र उच्चस्तरीय जांच की जाए इस पर प्रभारी मंत्री ने अतिशीघ्र जांच करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के साथ महेन्द्र साहू, राजेश मदान, मधु देव्हरे,कमलेश प्रजापति, विशाल भौरासे, रूपेश यादव,चेतन यादव, सागर करकरे भावेश चढोकार, विक्की ठाकुर, कार्तिक त्रिवेदी सहित सभी हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!