हेल्प केयर टीम ने बुजुर्ग का कराया इलाज, परिवार से भी मिलवाया कारगिल चौक के पास बारिश में घंटों बेसुध अवस्था में पड़ा था बुजुर्ग

RAKESH SONI

हेल्प केयर टीम ने बुजुर्ग का कराया इलाज, परिवार से भी मिलवाया

कारगिल चौक के पास बारिश में घंटों बेसुध अवस्था में पड़ा था बुजुर्ग


बैतूल। ईश्वर की नजर में समाजसेवा से बढ़ कर दूसरा कोई पुण्यकर्म नहीं है और इसी बात का साक्षात प्रमाण है बैतूल की समाजसेवी संस्था टीम हेल्प केयर यूथ क्लब। संस्था पिछले 2 वर्ष से लावारिस एवं बेबस लोगों की मदद कर रही है। संस्था ने अब तक कई लावारिस एवं विक्षिप्त लोगों की सुध ले कर जहां उनका जीवन संवारा है। वहीं बीमार बुजुर्गों का भी इलाज करवा कर उनकी हर संभव मदद की है।


इसी तरह संस्था के पदाधिकारियों ने बेसुध अवस्था में कारगिल चौक पर पढ़े एक बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज करवाया, वहीं उसके परिजनों से भी मिलवाया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग 48 घंटे से बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा था। बारिश में भीग गया था इसके बावजूद किसी ने भी बुजुर्गों की ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ लोगों ने हेल्प केयर टीम को बताया कि बुजुर्ग 2 दिनों से ऐसी ही अवस्था में पड़ा हुआ है। टीम संचालक मुस्कान सोनी, चिंटू खान, साहिल शाह, विनीत ने सूचना मिलते ही बुजुर्गों के पास पहुंच कर उसे ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां बुजुर्ग को तत्काल उपचार दिया गया। मुस्कान ने बताया कि बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर थी। ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज थे, पूरे शरीर में फंगल इंफेक्शन भी था। 4 दिन बाद बुजुर्ग की तबीयत में सुधार आया। उनसे बात की तो उन्होंने अपना नाम उमराव ठाकुर माझी नगर सदर बताया। उनके परिवार में दो बच्चे और उनकी पत्नी है। हेल्प केयर टीम ने माझी नगर में उनका घर पता लगाकर उनके परिवार से बात की और उन्हें हॉस्पिटल ले जाकर उनके परिजनों से मिलाया। बुजुर्ग के परिजनों ने टीम हेल्प केयर यूथ क्लब का आभार व्यक्त किया। मुस्कान सोनी ने अपील की है कि ऐसे लोग जहां भी दिखे हेल्प केयर टीम को 7869737134 इस नंबर पर सूचना दें। आपके एक फोन से किसी की जिंदगी बदलने में मदद मिल सकती है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!