पुलिस ने अवैध सट्टा- आईपीएल सट्टा चलाते हुए युवकों को किया गिरफ्तार मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 

RAKESH SONI

पुलिस ने अवैध सट्टा- आईपीएल सट्टा चलाते हुए युवकों को किया गिरफ्तार मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 

मुलताई। नगर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर नगर में सट्टा चला रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एसडीओपी नम्रता सोधिया ने बताया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में सट्टा जुआ सहित अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में दबिश देकर आई पी एल क्रिकेट मैच पर सट्टा चला रहे दो युवकों को पकड़ा है। गुरुवार को ग्राम परमंडल जोड़ पर रेल्वे फाटक के पास राजेश पिता सुभाष पवार निवासी राजीव गांधी वार्ड और ताज मोहम्मद पिता आपाक मोहम्मद निवासी पीर मंजिल चौक आमला को पकड़कर उनके पास से 2, मोबाइल, कापी के साथ नगद 44 हजार 300 रुपए जप्त कर दोनो आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से आई पी एल सट्टा चलाने का केस दर्ज किया है ।वही नगर में अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर अवैध रूप से सट्टा चला रहे रविकांत बोबडे ,पप्पू प्रजापति निवासी गांधी वार्ड,सचिन पवार निवासी राजीव गांधी वार्ड, रुपेश परिहार निवासी शास्त्री वार्ड, और मिथुन बंगाली को पकड़ा।जिनके पास से कुल 16 हजार146 रुपए बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सभी प्रकरणों में सट्टा खायवाड दिलीप पठाड़े के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्यवाही की गई है। सटोरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उत्तम मस्तकार, जी एस मंडलोई, उपनिरीक्षक रक्षित केंद्र वंशज श्रीवास्तव, अश्विनी चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामानंद , निलेश सोनी, सुशील धुर्वे,आरक्षक प्रदीप कहार, देवा धुर्वे, महिला आरक्षक वच्छला की टीम की प्रमुख भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!