नर्मदा पुरम सिवनी मालवा सड़क निर्माण कार्य बीच चलते हुआ बड़ा हादसा मौके पर हुई एक महिला की मौत दो घायल।
नर्मदा पुरम /प्रवीण गौर। सिवनी मालवा थाना के अंतर्गत आने वाले जिल्लाय चौकी रोड से दतवासा रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य मैं तेजचल रहा डमभर चालक नशे में धुंध में तीन लोगों को मारी टक्कर मौके पर एक महिला की मौत एवं 1युवक ओर एक महिला हुई घायल उन्हें सिवनी मालवा शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया किया गया निजी वाहन से रेफर ट्रक ड्राइवर को सिवनी मालवा रेफर किया गया।थाना प्रभारी गौरव सिंह बुदेला से मिली जानकारी के अनुसार
ट्रक ड्राइवर मनोज मालवीय बानापुरा का बताया जा रहा है मृतक का नाम पार्वती धुर्वे उम्र 50 वर्ष बताई गई है जो रहवासी हिरीरी जिनारदेव थाना जमाई तहसील तामिया की बताई जा रही है जिला छिंदवाड़ा और जो 2 घायल है बो चीरा पाटला की बताई जा रही है।
Advertisements
Advertisements