भारतीय मजदूर संघ 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम बैतूल में सौंपेंगे ज्ञापन 

RAKESH SONI

भारतीय मजदूर संघ 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम बैतूल में सौंपेंगे ज्ञापन 

सारणी। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आवाह्न पर संपूर्ण देश में, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे ने बताया कि, मजदूरों कर्मचारियों की प्रमुख न्यायोचित मांगों को लेकर, दिनांक 26 अप्रैल बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम बेतूल जिले में आयोजित किया गया है, बैतूल के सभी क्षेत्रों में काम करने वाले, भारतीय मजदूर से संबद्ध सभी संगठनों, जिसमें म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ,*

*म.प्र. बिजली कर्मचारीमहासंघ, भारतीय डाक कर्मचारी संघ,भवन निर्माण मजदुर संघ, कोयला खदान मजदुर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर महासंघ,*

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ,                   

*म.प्र. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,*

*म.प्र. संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ,*

*म.प्र. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ,*

 *स्व सहायता समूह रसोइया संघ,*

 *ग्रामीण पंचायत कर्मचारी महासंघ ,वन सुरक्षा श्रमिक, मनरेगा मेट संघ, के सभी ठेका श्रमिक मजदूर साथियों ,कंप्यूटर ऑपरेटर, छात्रावास में काम करने वाले श्रमिक, जनभागीदारी से स्कूल महाविद्यालय में कार्यरत श्रमिक ,प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत मजदूर, नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, नियमित तथा स्थाई ,अस्थाई श्रमिक, चालक परिचालक तथा बेतूल जिले के समस्त क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों की ताकत ,एकता, बल के माध्यम से ही सरकार को जगाने का काम करना है, हमें अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु, यह सामूहिक रैली धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन आयोजित किया गया है ,जो संपूर्ण राष्ट्र के कोने-कोने में सामूहिक रैली धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र दिया जाएगा, बेतूल जिले के सभी श्रमिकों, कर्मचारियों से अनुरोध है की उठो, जागो ,अब समय आ चुका है ,हमें घर से निकलने का,,,, हमें अपनी मांगे मनवाने का ,,,,,, इसलिए बैतूल में विशाल धरना प्रदर्शन ,रैली एवं ज्ञापन का कार्यक्रम*

*दिनांक 26अप्रैल बुधवार* 

समय-दोपहर 11 बजे स्थान उद्योग ऑफिस के सामने बेतूल मैं सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है,हमारी प्रमुख न्यायोचित मांगें

*संपूर्ण राष्ट्र ,संपूर्ण जिलों में मजदूरों को न्यूनतम वेतन तथा जीविका मजदूरी प्रदान की जावे ,सभीश्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाए, ठेका प्रथा बंद की जावे, मजदूरों पर अत्याचार ,अन्याय, शोषण ,बंद करो ,हर क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा प्रदान की जाए,*  

*ई आई एस के दायरे में लाया जाए ,आशा कार्यकर्ताओं ,स्व सहायता समूह की रसोईया बहनों ,मनरेगा के मेट, वन सुरक्षा श्रमिक, नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी श्रमिक ,स्थाई तथा अस्थाई श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करो विनियमित कर्मचारियों को नियमित करो, पेंशन बीमा का लाभ दो,सरकारी कर्मचारी घोषित करो, स्कूलों तथा महाविद्यालय में कार्यरत स्कूलों के जनभागीदारी तथा महाविद्यालय के जन भागीदारी कर्मचारियों को नियमित करो, ठेका प्रथा बंद करो ,कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा कर्मचारियों, को नियमित करो, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाओ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!