26 को भारतीय मजदूर संघ का जिला केंद्र पर होगा जंगी प्रदर्शन :- कुशवाहा

RAKESH SONI

26 को भारतीय मजदूर संघ का जिला केंद्र पर होगा जंगी प्रदर्शन :- कुशवाहा

 सारणी। भारतीय मजदूर संघ केंद्र के आह्वान पर पूरे भारत में दिनांक 26 तारीख को मजदूरों कर्मचारियों किसानो सभी की समस्याओं को लेकर जिला केंद्र पर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से सौंपा जाएगा जिसमें भारतीय मजदूर संघ एवं उससे जुड़े सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में जिला केंद्र पर पहुंचने की अपील की गई है नगरपालिका मजदूर संघ के जिला महामंत्री एवं सह मंत्री भारतीय मजदूर संघ हरिओम कुशवाहा ने कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ चोपना क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए बताया इस ज्ञापन में बेतूल जिले के चोपना क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों की विभिन्न समस्याएं जैसे प्रमाण पत्र धारी किसानों को पट्टा प्रदान करना एक ही भूमि 2 किसानों को आवंटित करना पंचायतों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके साथ ही नगर पालिका में कार्यरत 2007 से वर्तमान तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किए जाने पूर्व में विनियमित किए गए कर्मचारियों को नियमित करने दैनिक वेतन भोगियों को भी अनुकंपा नियुक्ति देने चिकित्सा सुविधा देने जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा इस कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक में महासंघ के संभाग संयोजक आजादी लाल कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी अनिल चंद साना, अमल मंडल ,लक्ष्मण हलदार, जयंती साना , रमेश ,शिव कुमार विश्वास दिनेश हलदार उपस्थित थे l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!