जम्मू-कश्मीर पहुंचा अनिल का लाडो अभियान  ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत, स्वच्छ बैतूल का दिया संदेश )

RAKESH SONI

जम्मू-कश्मीर पहुंचा अनिल का लाडो अभियान 

( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत, स्वच्छ बैतूल का दिया संदेश )

बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है बढ़े ही गर्व की बात है बैतूल का लाडो अभियान पहुंचा जम्मू कश्मीर जहाँ पिताश्री मंगल सिंह चिव माता श्रीमती अंजू चिव की बेटी अकीरा साथ ही पिता श्री सुनील सिंह माता श्रीमती सोनिया जमवाल की बेटी सानवी,

पिता श्री सुशील कुमार माता श्रीमती आशा देवी की बेटी रजनी के नाम की नेमप्लेट भेट की और साथ ही जिला उधमपुर निवासी पिता श्री यसपाल देवी माता श्रीमती चंचला देवी की बेटी रजनी के नाम की नेम्पलेट भेट की गई इस अवसर पर सभी ने लाडो फाउंडेशन के इस पहल की सराहना और जम्मू कश्मीर मैं अभियान को बढ़ाने की बात श्री अनिल यादव बताया की यह अभियान क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जगदीश सिंह रावत जी के सहयोग से हमें श्री बिकेश सिंह पठानिया समाज सेवी जम्मू कश्मीर से संपर्क हुआ और उन्हें अपने अभियान की जानकारी दी और फिर हमारा अभियान पहुंचा जम्मू कश्मीर बड़े गर्व की बात है इस अवसर पर बेटियों के परिजनों एवं निलेश साहू,डिक्लेश गुदवारे ,आयुष यादव मौजूद रहे,लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया की अब तक ” 2हजार 6सौ 98 दिनों के सफर मेँ 3 हजार 200से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम्पलेट लगाई जा चुकि है लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्यों के लगातार प्रयासों से अभियान 18 राज्यों के 24 जिलों मेँ पहुंच गया, लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि अभियान की प्रेरणा स्वयं की बेटी आयुषी यादव है, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को घर घर तक पहुंचाने के सपने को साकार कर रहे अनिल और उनकी टीम. बेटियों के माता-पिता,पत्रकार बंधुओ, सहयोगी सदस्यों के सहयोग से अभियान बढ़ रहा है, जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक, अधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी भी इस अभियान की प्रशंसा कर चुके हैं श्री यादव ने बताया कि बेटियों और महिलाओं का सम्मान करना ही सबसे बड़ा सम्मान है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!