भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री अग्रवाल करेंगे व्यापारियो संग चर्चा
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल आज बैतूल में व्यापारियों और भाजपा पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय विजय भवन में बैठक के दौरान चर्चा करेंगे । इस संबंध में व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू पवार अनुराग ने बताया कि श्री अग्रवाल हरदा से चलकर बैतूल पहुंचेंगे यहां पर सुबह लगभग 10 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, सांसद डीडी ऊईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक योगेश पंडाग्रे सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में स्थानीय व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में भाग लेंगे इसके उपरांत दोपहर करीब 12 बजे छिंदवाड़ा की ओर प्रस्थान करेंगे। उनका रात्रि विश्राम बालाघाट में होगा जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री पवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस दौरान विजय भवन में उपस्थित होने की अपील की है।