अमरनाथ यात्रा पर जाने जिले के श्रद्धालु करा रहे पंजीयन

RAKESH SONI

अमरनाथ यात्रा पर जाने जिले के श्रद्धालु करा रहे पंजीयन

बैतूल। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाली है। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए बैतूल जिले के श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के पंजीयन 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुरू हो चुके है। अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के युधिष्ठिर काले शर्मा व पंजाब राव गायकवाड़ ने बताया कि अमरनाथ यात्रा जाने के लिए यात्री मेडिकल मेडिकल करवा रहे हैं।

उन्होंने बताया 1 जुलाई से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा आगामी रक्षाबंधन तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए भक्तों के लिए पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया की जा रही है। पंजीयन के लिए श्रद्धालुओं को 5 पासपोर्ट साइज फोटो, साइन बोर्ड द्वारा प्रमाणित फॉर्मेट में अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी किया मेडिकल सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज देने होंगे। मदनलाल डढोरे, शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि इस वर्ष यात्रा को लेकर जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह है एवं अधिक से अधिक लोग यात्रा जाने के लिए उत्सुक है। यात्रियों ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में मेडिकल फॉर्म भरकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस अवसर पर प्रकाश बंजारे, महेश वागद्रे, प्रमोद पडलक सहित कई अमरनाथ भक्त मौजूद थे।सेवा समिति के पंजाब राव गायकवाड़ ने बताया कि

–दोनों मार्ग से एक साथ शुरू होंगी यात्रा–

अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों से एक साथ शुरू होगी, यानी अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले के बालटाल से। खास बात यह है कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) दुनिया भर के भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा। यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए श्री अमरनाथ जी यात्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!