प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

RAKESH SONI

प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

बैतुल। शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल के समाजकार्य विभाग एम.ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु.अंजली लिखितकर पिता श्री लीलाधर लिखितकर ने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। अंजली के पिता पेशे से शिक्षक है। जिन्होंने अंजलि को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।महाविद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि अंजली लिखित कर एक मेधावी छात्र आ रही है,उनकी इस सफलता पर जनभागीदारी समिति की ओर से अध्यक्ष लतेश पवार एवं प्राचार्य डॉ विद्या चौधरी ने उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजकार्य विभाग के प्राध्यापक श्री विवेक आर्य और श्री पंकज पवार ने उनकी सफलता पर बधाई प्रेषित की।डॉ.आशीष गुप्ता डॉ. साधना डेहरिया डॉ. सरिता साहू श्रीमती माधुरी पल्ले श्रीमती विनोद श्रीमती रेशमी पोयम और डॉ. मेघा मालवीय जनभागीदारी समिति सदस्य श्रीमती हेमलता मालवी डॉ आशीष महाजन प्राचार्य जी बी पाटणकर प्राचार्य इंदू बचले सीमा मिश्रा मीनाक्षी दिक्षित नमिता लश्करे डॉ. स्मिता राठी मोनिका मालवी ममता पवार मोना पवार ममता यादव मीना पवार प्रवीण ठाकरे गीता साहू राधा गावंडे बिंदु शेषकर रुचि राघव प्रिया सिक्केवाल माला खातरकर बुंदो भलावी मनीष मिसर अर्पणा ठाकुर बिंदु पवार ममता मिरानी ऋषिराम सरले सोनू गोरबंद स्मिता परिहार एवं सीता शुक्ला सभी ने अंजली लिखितकर को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।समस्त महाविद्यालय परिवार में छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष और उल्लास का माहौल है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!