साहू समाज समिति सारणी के अध्यक्ष लखन साहू भोयरे ने घोड़ाडोंगरी पहुंचकर दिया आमंत्रण
सारणी। साहू समाज समिति सारणी के द्वारा साहू समाज की कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 17 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सुपर एफ शिव मंदिर वृद्ध आश्रम के सामने सारणी में आयोजन।लगभग 30 वर्ष से समाज की सेवा कर रहे साहू समाज समिति सारणी के अध्यक्ष श्री लखन लाल जी साहू ने बताया की पूर्ण समर्पण से किसी भी कार्य को करना असंभव नहीं संभव हो जाता है जब समाज के लोग सहयोग और निष्ठा से आगे आते हैं।
इस समारोह में अतिथि के रूप में भोपाल से श्री बाबूलाल जी साहू (पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष), पहुंचेंगे।
जिला बैतूल से श्री राजा साहू ,शाहपुर से नगर परिषद अध्यक्ष श्री विक्की नायक, नगर अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, घोड़ाडोंगरी से श्री विजय साहू और संयुक्त तेली समाज के सामाजिक युवा स्वजातिय बन्धुओं को श्री लखन साहू ने कार्यक्रम हेतु आमंत्रण दिया और समाज के लोगों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह है।