यूथ कांग्रेस ने मनाई संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती

RAKESH SONI

यूथ कांग्रेस ने मनाई संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती

सारणी। सारणी के शॉपिंग सेंटर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष यूथ कांग्रेस ने माल्यार्पण कर उनकी जन्म जयंती के अवसर पर उनके द्वारा बताए गए मुल्यो और समानता के अधिकार एवं जातिभेद को खत्म करने वाली बातों को स्मरण किया इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत धोटे, नरेंद्र वाडिवा ,गौतम नागले राफे बक्स ने बताया कि बाबा साहब ने 2 साल 11 महीने 18 दिन मे संविधान की रचना कर पूरे विश्व में ऐसे संविधान का निर्माण किया जिससे हम एक माला की मोतियों की तरह साथ में, बिना भेद भाव के साथ रहकर जीवन यापन कर सके, इस अवसर पर सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष नारायण खातरकर एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष गोविंदा एरुलु ने कहा कि बाबा साहब थे तो आज हम हैं गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर शिक्षा का अधिकार देकर आज बाबा साहब ने हमको इस ऊंचाइयों पर लाया की हम सबके साथ रह के आगे बढ़ सके बाबा साहब के बनाए संविधान के कारण ही हम आज सबसे बड़े लोकतंत्र का निर्माण कर पाए इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के शांति पाल,किरण झारबडे, दीपक सोमकुवर, नरेंद्र बाढ़ीबा ,प्रवीण पाल, तरुण पाल ,नितिन राजपूत, राफे बख्श, राहुल जयसवाल, समाइल फारुकी, मनीष पिल्ले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!