जो माला प्रेम की मिलकर पिरोई वो हो गई छोटी,गऊ माता को दी जाती थी वो लोई हो गई छोटी : दिनेश रघुवंशी

RAKESH SONI

जो माला प्रेम की मिलकर पिरोई वो हो गई छोटी,गऊ माता को दी जाती थी वो लोई हो गई छोटी : दिनेश रघुवंशी

जसपाल सिंह सिसोदिया प्रमुख अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कुशल संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

बैतुल। आज बैतूल का आकाश ओज और वीर रस के गगनभेदी शब्द बाणों से गुंजायमान हुआ अवसर था बैतूल में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के आयोजन का।समाजसेवी और जनकल्याणकारी कार्यो में अग्रणी जसपाल सिंह सिसोदिया के कुशल संयोजन में आज बैतूल में यह ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ।राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में मातृ भूमि के सपूत राष्ट्र नायकों को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को काव्य रस से सराबोर किया।आमंत्रित कविगणों में दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद हरियाणा,मनोहर जोशी कटनी,पंकज पंडित झांसी,सुमित मिश्रा ओरछा,राणा मुनि प्रताप हाथरस,मनीष तिवारी जबलपुर, सुश्री प्रियंका विजय राधौगढ़ और डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी बैतूल ने शानदार रचना सुनाकर सबका मन मोहा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुरेंद्र सिंह सोलंकी विभाग प्रचारक सेवा भारती मध्य भारत प्रांत उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद बैतूल,राजा पवार जिला पंचायत अध्यक्ष बैतूल,श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल उपस्थित थे।अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजन के सूत्रधार जसपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले ऐसे राष्ट्र नायक जिनके बलिदान के कारण भारतवर्ष के अस्तित्व है ऐसे वीर बलिदानियों को याद रखना आने वाली पीढ़ियों को उनकी वीर गाथाओं से अवगत करवाने की जम्मेदारी हमारी है इसी परिपेक्ष्य में हम राष्ट्र के वीर पुरुष राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा बैतूल में स्थापित कर रहे है और आज इस शुभ अवसर पर ये कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जसपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के माध्यम से हम लगातार जनकल्याण के कार्य करते आ रहे है हमारा उद्देश्य ही यह है कि हम समाजसेवा कार्यो के माध्यम से जरूरतमंद के काम आए।इस अवसर पर जसपाल सिंह सिसोदिया ने आमला में गौ सेवा की अग्रणी संस्था श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति के कार्यो की सराहना की ओर समिति के देवेंद्र राजपूत,मनोज वाधवा सहित सभी सदस्यों की मंच से सराहना की।अतिथियों और आमंत्रित कविगणों के सम्मान के साथ कवि सम्मेलन का आगाज हुआ।सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक शानदार रचनाएं सुनाई।ओरछा से पधारे कवि सुमित मिश्रा के कुशल मंच संचालन ने कवि सम्मेलन में शमां बांधा।कवि सम्मेलन मंच के आकर्षण हरियाणा से पधारे राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी की रचनाओं ने श्रोताओं की खूबी तालियां बटोरी।उनकी खास कविता “जो माला प्रेम की मिलकर पिरोई वो हो गई छोटी,गऊ माता को दी जाती थी लोई वो हो गई छोटी,उठी दीवार तो आंगन लगा हंस कर ये कहने, बढ़ा है जायका लेकिन रसोई हो गई छोटी।” ने श्रोताओं का खूब मन मोहा।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में हुए आयोजन की सभी ने सराहना की।कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अनिल सिंह कुशवाह ने किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!