भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जी का आभार:- राहुल बर्डे
सारणी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राहुल बर्डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। साथ हि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
राहुल बर्डे ने बताया है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है, 1952 के आम चुनाव में संविधान निर्माता बाबा साहब को योजनाबद्ध तरीके से हराने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया था जिसके कारण बाबा साहेब लोकसभा मे प्रवेश नहीं कर पाए । इतना ही नहीं उन्हें भारत रत्न के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने स्वयं को भारत रत्न देने का काम किया था । कांग्रेस ने देश के पहले कानून मंत्री को देश की राजधानी दिल्ली में समाधि के लिए जगह तक नहीं दी। इसका स्पष्ट कारण था कि बाबा साहेब लोकप्रिय ना हो जाए।
पंचतीर्थ का निर्माण कर बाबासाहेब से जुड़ी यादों को जीवित रखने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदीजी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कर दिखाया है । महू स्थित उनकी जन्मस्थली पर स्मारक 14 अप्रैल 2016 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एवं मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा, उनकी 125 वी जयंती पर नागपुर में दीक्षा स्थल पर स्मारक भाजपा की केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार के द्वारा,चैतन्य भूमि पर स्मारक 25मार्च 2015 केंद्र की मोदी सरकार एवं महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के द्वारा, लंदन का वह घर जहां उन्होंने वकालत की शिक्षा प्राप्त की थी वहां पर जमीन खरीद कर उनसे जुड़ी यादों को रखने के लिए 14नवम्बर 2015 को केंद्र की मोदी सरकार एवं महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार द्वारा, दिल्ली के उस स्थान पर जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी अंबेडकर मेमोरियल का निर्माण 14 अप्रैल 2018 केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा, एवं जनपद रोड पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण आदि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के द्वारा किया गया।
इतना ही नहीं 26 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहेब के सम्मान मे संविधान दिवस की घोषणा की थी। और अब जन्म जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर बता दिया है कि बाबा साहब का भारतीय जनता पार्टी कितना सम्मान करती है। भारतीय जनता पार्टी महापुरुषों का सदैव सम्मान करती है।भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है।
इस लिए अन्य पार्टी और भारतीय जनता पार्टी मे जमीन आसमान का अंतर है। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।