संत श्री आशारामजी बापू का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया। भंडारे में शामिल हुए हजारो लोग

RAKESH SONI

संत श्री आशारामजी बापू का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया।

भंडारे में शामिल हुए हजारो लोग

बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार में मंगलवार को पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का 87वां अवतरण दिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में हर्षोल्लास से अनेक सेवाकार्य करते हुए मनाया गया। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि प्रात: प्रार्थना, गुरु वंदना, श्री चरण पादुका पूजन, श्री आशारामायण पाठ, मानस पूजन, ध्यान, भजन, कीर्तन के साथ

विश्वकल्याण और पूज्य बापूजी की दीर्घायु व शीघ्र ससम्मान रिहाई के लिए सामूहिक मंत्र जप और हवन का आयोजन किया गया। गायक भीम विश्वकर्मा, दिनेश परते व रितिका शिवहरे ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही विशेष सत्संग के साथ 87 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की गई। जिसके बाद विशाल भंडारे और पलाश के शरबत का वितरण किया गया। जिसमें आसपास के हजारों ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में जिले भर के साधक शामिल हुए। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में समिति जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ सुरेंद्र कुंभारे, महेश धान्डोले, मोहन मदान, प्रभाशंकर वर्मा, अजय देवकते, धीरज शिवहरे, डॉक्टर राजकुमार मालवीय,राकेश पठारे, अनूप मालवीय, डॉ.रितेश राठौर, आरआर अनेराव, खुशयालराव देशमुख, पांडुरंग देशमुख, हेमलता राठौर, संध्या सोनी, अनिता मानकर, रूपा विश्वकर्मा, शोभा चंदेल, बाया ठाकरे, सुनीता अनेराव, प्रेमलता झपाटे, अनिता माकोड़ेे, माधवी पठारे, ज्योति साकरे, रेखा ठाकरे, प्राची शिवहरे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!