पुलिस चौकी पहुंचे नगर परिषद के कर्मचारी – काम किया बंद : अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
घोड़ाडोंगरी। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी आज सामूहिक रूप से एकत्रित होकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचे यहां दिए ज्ञापन मैं कर्मचारियों ने झूठी शिकायत किए जाने को लेकर पुलिस चौकी में ज्ञापन दिया। देखे वीडियो
ज्ञापन में बताया कि उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि श्री नारायण राव घोरे द्वारा अजाक्स थाने में नगर परिषद कर्मचारी श्री संजय कुमार साहू की झूठी शिकायत की गयी है । भविष्य में यह घटना परिषद के किसी अन्य कर्मचारी के साथ भी हो सकती है । इसलिए महोदय जी हम निकाय के समस्त कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने कार्य पर उपस्थित नही होंगे । शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत वापस लिये जाने की स्थिति में ही हम सभी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित होंगे । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हेमंत पटवा, चंदा रैकवार, राजकुमार उइके, उमेश उइके, ओम प्रकाश पवार ,राहुल पाटणकर शिवदास सिरसाम, बलराम कहार शुभम सिनोटिया, राजू तुमराम महेश पाखरे राहुल उइके, पायल मालवीय रोहित यादव शिवशंकर पारदी, महेश यादव सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।