विश्व होम्योपैथिक दिवस 10 अप्रैल को निशुल्क रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन
बैतुल। जिला आयुष अधिकारी डॉ.एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय संबंधी क्रियाकलाप के तहत विश्व होम्योपैथिक दिवस 268 वे हैनीमैन जयंती 10 अप्रैल को थीम “होम्यो. परिवार-सर्वजन स्वास्थ्य, वन हैल्थ वन फैमिली” पर समस्त शासकीय होम्योपैथी औषधालयों में निशुल्क रोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नोडल अधिकारी डॉ. अजय मांडवे ने बताया कि शिविर में होम्योपैथी एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा आमवात-संधिवात (जोड़ों में दर्द), मधुमेह, उच्च रक्तचाप, रक्ताल्पता, अर्श-भगंदर, शीरोरोग, मूत्ररोग, चर्मरोग, पेट के रोग, स्त्रीरोग, बालरोग आदि रोगों का परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया जायेगा।साथ ही आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं को जानकारी जैसे टेलीमेडिसिन(आयुष क्योर एप) की जानकारी,रोगानुसार योग की जानकारी,औषधीय पौधों आदि को जानकारी प्रदान की जाएगी।
शिविर स्थल
(1)शास.होम्योपैथिक औषधालय,बैतूल गंज
(2)शास.होम्योपैथिक औषधालय,बैतूल बाजार
(3)शास.होम्योपैथिक औषधालय,भडूस
(4)शास.होम्योपैथिक औषधालय,आमला(वि.ख.भैंसदेही)
(5)शास.होम्योपैथिक औषधालय,चिचोली
(6)शास.होम्योपैथिक औषधालय,आवरिया(वि.ख.शाहपुर)
(7)शास.होम्योपैथिक औषधालय,भौंरा(वि.ख.शाहपुर)
(8)शास.होम्योपैथिक औषधालय,कासमारखंडी(वि.ख.भीमपुर)