लाडली बहना सम्मेलन में किशोर बरदे के नेतृत्व में बैतूल पहुंचा एतिहासिक जन सैलाब
मुख्यमंत्री ने की पवार प्लांट लगाने की घोषणा, विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे बोले-सारनी अपने अस्तित्व और गौरव को फिर से वापस पाएगी, लोगों को पलायन नहीं करना पड़ेगा।
सारनी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल आगमन पर बीते दिनों लाडली बहना सम्मेलन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारनी के 36 वार्डों से इतिहास में पहली बार इतनी भारी संख्या में लोग बैतूल पहुंचे। इसका पूरा श्रेय नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे को जाता है। किशोर बरदे की मेहनत रंग ले लाई। कार्यकर्ताओं को 36 वार्डो से एकत्रित करके सभी को उचित व्यवस्था के साथ लगभग 55 जीप जैसी छोटी गाड़ी और 7 बसों में क्षेत्र की लाडली बहनों को एकत्रित कर किशोर बरदे की सुनियोजित व्यवस्था एक जनप्रिय कार्यकर्ता की छवि को सामने लाता है।
इतिहास में पहली बार इतनी भारी संख्या में भीड़ निकलकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को आशीर्वाद देने सभी लाडली बहना पहुंची। डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री का मंच से सारनी पावर प्लांट खोलने की घोषणा से सारनी की जनता में एक उत्साह का माहौल है। सारे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्र के लाडले विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को नगर पालिका के अध्यक्ष के माध्यम से कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार जताया।
नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहां कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की मेहनत से किए गए विकास कार्य के माध्यम से सारनी पुनः पहले जैसी हो जाएगी। ज्ञात हो कि सारनी में पावर प्लांट और खदान के अलावा भी अन्य उद्योगों का भी को खोलने का मामला संज्ञान में लेकर उस पर कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है शीघ्र ही सारनी की जनता को कुछ और नया उपहार मिलने वाला है। बिजली पानी जनता को उपलब्ध कराई जा चुकी है। चाइनीस झालर जैसी बड़ी समस्याओं का समाधान भी लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के पहल से संभव हो पाया है। चाइनीस झालर की वजह से बंद पड़ा मत्स्य उद्योग भी क्षेत्र में चालू हो गया है।
शहर में भी हो रहा सुनियोजित विकास
मुख्यमंत्री अधोसंरचना से कायाकल्प रोड का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुभारंभ होने जा रहा है, करोड़ों की नल जल योजना का टेस्टिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । जून माह में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के द्वारा नल जल योजना का भी शुरुआत कर दिया जाएगा। नगर पालिका के 36 वार्ड में लगभग बिजली पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस तरह पुनः सारनी अपने अस्तित्व और गौरव को हासिल करेगा और निश्चित ही पुनः लोगों को रोजगार सहित जीवन यापन करने के लिए कहीं बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद सारनी लगातार विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है और नगरपालिका को पूरा आशीर्वाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे का प्राप्त हो रहा है। उनके नेतृत्व में सारनी शहर विकास की ओर एक कदम और आगे बढ़ रहा है।