अखंड हनुमान चालीसा पाठ में नौवें दिन सारनी के हनुमान चालीसा मंडल द्वारा दी गई प्रस्तुती
सारनी। 26 मार्च से शुरू अखंड हनुमान चालीसा पाठ के लिए पूरे नगर एवं आस पास से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं इस अयोजन को सफल बनाने के लिऐ समिती द्वारा प्रतिदिन आग्रह किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु चालीसा पाठ में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करे।
26 मार्च से 06 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव तक चलने वाले चालीसा पाठ में नौवें दिन श्री हनुमान चालीसा मंडल सारनी द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की लय के साथ चालीसा पाठ किया चालीसा पाठ के सदस्यों में संजय झरबड़े, दीपक परिहार, हंसराज, किलाल सिंह यादव, कबीर सिंदूर, दिनेश वर्मा, मनोहर राव बर्डे, सतीश माथनकर, गोपाल मालवी, प्रकाश बारंगे, ललन यादव, सागर उइके,अनिल,जय,सुमित, अर्जुन यादव, रामजी यादव, विजय घोरमाड़े, नरेश जवारे, कुंडलिकराव बारस्कर, ने मधुर गीतों की तर्ज पर चालीसा पाठ किया।
समिती के आनंदी यादव, जगदीश गौर, आर पी द्विवेदी, ने चालीसा मंडल एवं पधारे सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया।