4महीने की लाडो को मिली पहचान  ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश )

RAKESH SONI

4महीने की लाडो को मिली पहचान 

( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश )

बैतूल। चैत्र नवरात्री के राम नवमी अवसर पर लाडो अभियान पहुंचा चंद्रशेखर वार्ड जहां पिताश्री मिथलेश लिलोरे माता स्वर्गीय मोना लिलोरे की 4 महीने की बेटी रुद्राणी,रुद्राक्षी के नाम की नेमप्लेट लगाई गई इस अवसर पर लिलोरे परिवार एवं पूर्व सैनिक सुदामा सूर्यवंशी,पूर्व सैनिक सुखदेव पांसे पूर्व सैनिक सुरेश यादव मौजूद रहे,लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया की अब तक ” 2हजार 6सौ 75 दिनों के सफर मेँ 3हजार से अधिक घरों बेटियों के नाम की नेम्पलेट लगाई जा चुकि है लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्यों के लगातार प्रयासों से अभियान 17 राज्यों के 24 जिलों मेँ पहुंच गया, लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि अभियान की प्रेरणा स्वयं की बेटी आयुषी यादव है, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को घर घर तक पहुंचाने के सपने को साकार कर रहे अनिल और उनकी टीम. बेटियों के माता-पिता,पत्रकार बंधुओ, सहयोगी सदस्यों के सहयोग से अभियान बढ़ रहा है, जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक,अधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी भी इस अभियान की प्रशंसा कर चुके हैं श्री यादव ने बताया कि बेटियों और महिलाओं का सम्मान करना ही सबसे बड़ा सम्मान है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!