लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का दिया संदेश
नारी बिना नर नहीं बेटी बिना घर नहीं :-अनिल यादव
बैतूल । लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दे रही है लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा आज शास्त्री वार्ड निवासी पिता भावेश साहू माता पूजा साहू की लाडो बेटी का बैंड बाजों की धुन और फूलो की वर्षा कर फटाक़ो के साथ धूमधाम से उत्साह मनाया गया और आरती उतरकर लाडो का प्रथम ग्रह प्रवेश कराया गया,इस मौके पर उपस्थित परिजन
संगीत राजेन्द्र प्रसाद साहू(दादा, दादी)
गीता सूर्यकांत साहू (दादा, दादी)
लता देवराव साहू,(नाना, नानी)
भावना साहू (बुआ) यशवी साहू, आशी साहू, प्रियांशु साहू, पर्व साहू (भाई बहन) रेखा साहू, ममता साहू, कांति साहू, शारदा साहू, लाडो फाउंडेशन के डिक्लेश गुदवारे, आयुष यादव मौजूद रहे सभी ने लाडो फाउंडेशन के इस पहल की प्रशंसा की.!