नपाध्यक्ष ने किया पाथाखेड़ा के वार्ड क्र. 14 से 19 तक में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविरों का शुभारंभ
सारनी। नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विभिन्न वार्डों में ऑनलाइप पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 29 मार्च 2023 से पाथाखेडा सेक्टर के वार्ड 14 से 19 में पंजीयन शिविरों का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, योजना शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा व पार्षदगणों की उपस्थिति में किया गया।
नगर पालिका द्वारा अभी तक सारनी सेक्टर के वार्ड 1 से 12 में शिविरों का आयोजन कर ऑनलाइन पंजीयन का कार्य किया जा रहा था। बुधवार से पाथाखेड़ा के वार्ड 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 में शिविरों का प्रारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे के साथ पार्षद मनोज ठाकुर, प्रीत सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, जफर अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। नगर पालिका परिषद द्वारा आगामी दिनों में पाथाखेड़ा और शोभापुर क्षेत्र के शेष वाड़ों में भी लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना में ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे अपनी समग्र आईडी की ई-केवाईसी पूर्ण कर लें एवं उसे आधार एवं मोबाइल नंबर से लिंक कर ही पंजीयन केंद्रों पर पहुंचे। यहां नगर पालिका की ओर से उपस्थित टीम उनका ऑनलाइन पंजीयन करेगी।