नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 27 मार्च से 31 मार्च तक (श्री अभिमन्यु आश्रम) मे
इटारसी। परम पूजनीय श्री अभिमन्यु जी ने भारत यूरोप में ईसी चिकित्सा का सफल परीक्षण करके अनगिनत असाध्य रोगियों को रोगों से मुक्त किया है उन्होंने बताया कि दिनांक 27 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 10:00 से 11:30 तक बड़ी से बड़ी बीमारी का निशुल्क इलाज बीपी, शुगर ,थैलेसीमिया, कैंसर सभी टाइप , चर्म रोग सभी टाइप, बच्चा बोल नहीं सकता चल नहीं सकता, जोड़ों का दर्द ,माइग्रेन ,मिर्गी ,सोरायसिस, सर दर्द एवं अन्य सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज
स्थान: श्री अभिमन्यु आश्रम , बैतूल से इटारसी रोड, सुखतवा,(27 km इटारसी से) अतः आप इस मानव सेवा के महा शिविर में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं अधिक से अधिक लोगों को फॉरवर्ड करें एवं मानव सेवा में सहयोग करें |
संपर्क सूत्र |फोन 9993399941,8839906161,8827783333
Advertisements
Advertisements