नगर पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविरों का शुभारंभ, शहर के 12 वार्डो में केंद्र शुरू

RAKESH SONI

नगर पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविरों का शुभारंभ, शहर के 12 वार्डो में केंद्र शुरू

वार्ड 1 से 12 तक 25 मार्च से 4 अप्रैल तक, वार्ड 13 से 24 तक 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक और वार्ड 25 से 36 तक 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक लगेंगे पंजीयन शिविर ई-केवाईसी पूर्ण पात्र हितग्राहियों का होगा पंजीयन।

सारनी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन का कार्य शनिवार 25 मार्च से शुरू हो गया है। नगर पालिका के अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण और जनप्रतिनिधियों ने सारनी क्षेत्र के 12 वादों में ई-केवाईसी पूर्ण पात्र हितग्राहियों के लिए पंजीयन शिविरों का शुभारंभ किया।

शुरूआत सुबह 10 बजे वार्ड 8 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से हुई। यहां नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सुधा चंद्रा, सभापति भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोडे, गणेश महस्की पार्षद छाया अतुलकर, संगीता घोटे, ज्योति नागले, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, मनोज ठाकुर, अजाबराव धोटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, विनय मदने, रेवाशंकर मगरदे, बबलू नर्रे समेत अन्य लोग मौजूद थे। वार्ड 1 से 12 तक 25 मार्च से 4 अप्रैल तक वार्ड 13 से 24 तक 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक और वार्ड 25 से 36 तक 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक लगेंगे पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे।

शुभारंभ मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे व अतिथियों ने वार्ड 7 की ई केवाईसी पूर्ण पात्र हितग्राही महिला का आफलाइन पंजीयन किया। इसके बाद ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया गया। विभिन्न वार्डों में नियत स्थानों पर पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया। इस मौके पर योजना शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा ने योजना की संपूर्ण जानकारी दी। उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कराने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने महिलाओं के प्रत्येक वर्ग के लिए योजना शुरू की है। लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी योजनाएं संचालित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। इसके अलावा विधवा, निशक्त पेंशन को भी 600 से 1000 किया जाएगा। लाडली बहना योजना का समन्वय नगर पालिका कर रही है इसलिए कार्य में लगे कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। किसी हितग्राही को समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने वार्ड पार्षदों से भी वार्ड के हितग्राहियों को पंजीयन केंद्रों तक लाने का आग्रह किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने लाडली बहना योजना के पंजीयन कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों को सजग और मुस्तैद रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजीयन कराने आने वाले हितग्राही को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नोडल ऑफिसर, जोनल ऑफिसर, वार्ड प्रभारी एवं समस्त डाटा एंट्री ऑपरेटरों को शिविर के समय से पूर्व पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कमलेश पटेल, विनायक बागडे, केएल सोनारे रामराज यादव, गुरूस्वामी एकलू, निधि मेरावी, मनोज परते, हितेश शाक्य, महेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत डोंगरे, आभार प्रदर्शन सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!