पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा ग्राम बगडोना बस्ती में थाना सारनी में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

RAKESH SONI

पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा ग्राम बगडोना बस्ती में थाना सारनी में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

सारणी। आज दिनांक 24.03.2023 के दोपहर थाना सारनी अंतर्गत ग्राम बगडोना बस्ती के समुदायक भवन में जन संवाद तथा शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों की शिकायतों की सुनवाई कर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा चौकी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। शिविर में मुख्य रूप से शादी के लॉन के जमीन संबंधी शिकायतों में पेसो को लेकर आवेदक एवं अनावेदक दोनो पक्षो को शीघ्र किरायानामा बनाकर निराकरण कराने की समझाईश दी गई, अवैध अतिक्रमण हटाने संबंधी शिकायतों पर संबंधित विभाग को पत्राचार कर उचित निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र के स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा कर उनकी स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, 

इसके अतिरिक्त स्थानीय लडकों को पुलिस भर्ती की तैयारी करने हेतु उन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रेरित किया गया है। ग्रामवासियों की शिकायत पर तेज गति से वाहन चलने पर गतिअवरोध बनाने के निर्देश दिये गये, रांग साईड व लपरवाही से वाहन चलाने वालों पर शख्‍त कार्यवाही करने के निर्देश दिये, सायबर सेल द्वारा सायबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सायबर अपराध व सोशल मीडिया पर किस प्रकार अपराध घटित होते है उनके क्या दुष्परिणाम होते है और उनसे हम किस प्रकार सर्तक रहें, क्या करे एवं क्या नही करे इस विषय में भी जानकारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त महिला संबंधी शिकायत, चिटफंड संबंधी शिकायत, सूतखोरी संबंधी शिकायत, गांव से बाहर मजदूरी करने जाने व मजदूरी के पैसे नही मिलने संबंधी शिकायतों पर जागरूकता दी गई व बगडोना के मुख्य मार्ग पर गति अवरोध बनाने व ट्राफिक साईन बोर्ड लगाने, शोभापुर काली माई मार्ग पर गति अवरोधक बनाने के लिये निर्देशित किया गया 

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सारनी रत्‍नाकर हिंगवे, चौकी प्रभारी पाथाखेडा संदीप परतेती, शिकायत शाखा प्रभारी सउनि(अ) संदीप सोनी, सायबर सेल बैतुल एवं थाना सारनी का पुलिस स्टाफ उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!